उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव।बेसिक शिक्षा विभाग उन्नाव द्वारा आयोजित बेसिक टीचर्स प्रीमियर लीग (बीटीपीएल) शिक्षकों की क्रिकेट प्रतियोगिता 8 जनवरी 2025 शुक्लागंज स्थित रामकली स्टेडियम में आयोजित होगी।अब जनपद के परिषदीय शिक्षक चौके और छक्के लगाएंगे।बीटीपीएल ट्रॉफी का अनावरण बीएसए संगीता सिंह और खँड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार ने ट्रॉफी का अनावरण किया।यह प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार की देख रेख में आयोजित की जा रही है।बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में16 ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी मेन्टर के तौर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लॉटरी सिस्टम द्वारा टीमों का पूल निर्धारण किया गया ।जिसके अनुसार टीमें चार पूलों में विभाजित की गयी है।पूल ए :-असोहा, बांगरमऊ,सफीपुर और बिछिया ब्लॉकों की टीमों ने इस पूल में जगह बनाई। पूल बी :- पुरवा,हिलौली,सिकंदरपुर कर्ण,और गंजमुरादाबाद ब्लॉकों की टीमें इस पूल में हैं।पूल सी :-सिकंदरपुर सरोसी,मियागंज,बीघापुर,और सुमेरपुर ब्लॉकों की टीमों को पूल सी में रखा गया है।पूल डी :- F84 औरास,हसनगंज,और नवाबगंज ब्लॉकों की टीमों ने पूल डी में प्रवेश किया है।खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार ने बताया कि सभी मैच शुक्लागंज व उन्नाव के विभिन्न स्टेडियमों में किया जायेगा।उन्होंने कहा कि क्रिकेट के इस महाकुंभ में शिक्षकों का जोश देखते ही बनता है। यह प्रतियोगिता न केवल खेल कौशल दिखाने का मंच है।बल्कि शिक्षकों के बीच आपसी मेलजोल और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी तथा जनपद उन्नाव को निपुण बनाने में भी सहायक होगी।इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय संजय यादव,खंड शिक्षा अधिकारी औरास संजय शुक्ला, खंड शिक्षा अधिकारी गंजमुरादाबाद देवेंद्र कुमार, और खंड शिक्षा अधिकारी बांगरमऊ देवेंद्र सिंह सहित सभी ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारी,टीमों के कप्तान जिला व्यायाम शिक्षिका निश सिंह तोमर व अनुराग सिंह,नितिन शर्मा,शशांक यादव,विक्रम सिंह, कयामुद्दीन,दीपक कुशवाहा,त्रषभ दीक्षित आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.