आरपीएस गौरव इंटरनेशनल स्कूल में एनईपी की लगी कार्यशाला 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर मकनपुर स्थित आरपीएस गौरव इंटरनेशनल स्कूल में आज यूफ़ेस लर्निंग ‌द्वारा एनईपी के साथ प्रभावी शिक्षण पद्धति पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया।जिसका शुभारंभ विद्यालय की निदेशक आरती कटियार और प्रधानाचार्या लकी जैन ने किया।कार्यशाला का संचालन करते हुए आबिद अख्तर अंसारी ने किया। सत्र का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के अनुरूप नवीनतम शैक्षणिक दृष्टिकोणों से लैस करना था।श्री अंसारी ने कहा की आधुनिक,छात्र-केंद्रित मूल्यांकन प्रणालियों के महत्व को रेखांकित किया और जोर दिया कि ये पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी 2020 के लक्ष्यों के अनुरूप हैं, जो छात्रों की संज्ञानात्मक, भावनात्मक और कौशल-आधारित दक्षताओं का न्यायसंगत मूल्यांकन सुनिश्चित करता है।कार्यशाला को संकाय सदस्यों द्वारा खूब सराहा गया।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर