रायबरेली ब्रेकिंग न्यूज़

50 साल पुरानी बुजुर्गी जमीन पर यादव परिवार के दबंग भूमाफियाओं ने मिट्टी डालकर कब्जा करने की कोशिश

 

 

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर बरारा परगना और थाना डलमऊ निवासी राम शंकर पुत्र भवानी प्रसाद की 50 साल पुरानी घर के सामने बुजुर्गी ग्राम सभा की जमीन जिसमें कूड़ा करकट और घुरा

डाला जाता है लेकिन विपक्षी अवधेश पुत्र लल्लू निर्मला पत्नी विजय प्रियंका पत्नी श्री बहादुर अनीता पत्नी अवधेश और ग्राम प्रधान की मदद से जबरन मिट्टी डालकर कब्जा करना चाहते हैं यहां तक की ग्राम प्रधान ने अपने हाथों से उसे भूमि को विपक्षी को

लिखकर दे दिया है और कहा है कि यह भूमि हम तुमको देते हैं और विपक्षी से ग्राम प्रधान ने अच्छी खासी रकम ले रखी है जबकि ग्राम सभा की भूमि किसी को दी जाती है तब राजस्व विभाग की टीम

और ग्राम सभा के सदस्यों की कमेटी बैठती है ऐसा कुछ नहीं हुआ जबकि राम शंकर का 50 वर्षों से उसमें कब्जा है इसके बावजूद भी ग्राम प्रधान और दबंग भूमि माफिया मिलकर रामशंकर की भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं राम शंकर ने यूपी जिला अधिकारी तहसील डलमऊ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहा लगाई है और ग्राम प्रधान के साथ दबंग भूमि माफियाओं के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाने की मांग की है

 

जिला कार्यालय प्रभारी तरुण सिंह की रिपोर्ट रायबरेली उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर 

विज्ञापन और खबरे के लिए संपर्क सूत्र 805292 20 26 99 1923 5535 👆🏻👆🏻👆🏻