उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।ठंड अपने सितम पर और स्काउटिंग कैंप में शामिल विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागी के रूप में आए प्रशिक्षार्थी अपनी ही मस्ती में ।जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कालेज में चल रहे बेसिक स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन के 7 दिवसीय कैंप के समापन पर आज सर्व धर्म प्रार्थना,ओपन सैशन,स्काउट गाइड दीक्षा का कार्यक्रम हुआ।राष्ट्रगान के साथ प्रतिभागियों ने एक दूसरे से विदा ली।कैंप में 28 ने गाइड कैप्टन के लिए और 12 ने स्काउट मास्टर के लिए शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया।इसके पहले कैंप के छठे दिन ग्रैंड कैंप फायर हुआ।जिसमें स्काउट गाइड टोली ने अपनी प्रस्तुतियों से आए हुए मेहमानों का दिल जीत लिया।चारों दिशाओं से आए शांतिदूतों ने एकता और सामूहिकता का संदेश दिया।मुख्यालय आयुक्त अमर सिंह,एडल्ट कमिश्नर शारदा शुक्ला ने अपने गीतों से शिविर को काव्यमय बनाया।मुख्य अतिथि मिथलेश पांडे ने अग्नि प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।लीडर ऑफ द कोर्स सुरेंद्र यादव और नीता त्रिपाठी के साथ अनीता अवस्थी,महेंद्र कुमार,वीरेंद्र कुमार ने आज टेंट पिचिंग,फूड प्लाजा,प्राथमिक सहायता,बिना बर्तनों के भोजन की जानकारी दी गई।जिला कमिश्नर गाइड डॉ स्मित तिवारी ने सभी का आभार किया।संचालन सभा शंकर द्विवेदी और डॉ दिशा अग्निहोत्री दुबे ने किया।कार्यक्रम में शारदा शुक्ला, डॉ स्मित तिवारी,डॉ पंकज शुक्ल,अनुज कुमार सिंह, जय प्रकाश दक्ष,सर्वेश तिवारी,कौशल राय,कौशल विश्वकर्मा,प्रीति तिवारी ने कैंप फायर का लुत्फ लिया।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.