जिब्रान हसन के तूफानी शतक से शम्सी सुपर किंग्स जीता

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर शम्सी प्रीमीयर लीग सीजन-12 में रविवार को राउंड-2 के खेले गये मुकाबलों में शम्सी पैराडाइज, रेंजर्स, सुपर किंग्स, ब्लीड ब्लू और स्पोर्टिंग क्लब जीत हासिल की।राहुल सप्रू बी ग्राउंड में पहले मैच में शम्सी नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 143 रन बनाए। जवाब में शम्सी रेंजर्स ने 14.5 ओवर में 147 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच अली शकील को मिला जिन्होंने नाबाद 59 रन बनाए। मदर टेरेसा ग्राउंड में दूसरे मैच में शम्सी सुपर किंग्स ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 296 रन बनाए। जवाब में शम्सी सुपर ब्लास्टर 16.3 ओवर में 92 रनों पर ढेर हो गयी। मैन ऑफ द मैच जिब्रान हसन को मिला जिन्होंने 77 गेंदों 170 रन बनाए। आरपीसीए श्याम नगर ग्राउंड में तीसरे मैच में शम्सी पैराडाइज ने 25 ओवर 6 विकेट पर 219 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शम्सी पॉवर हिटर्स की टीम 23.4 ओवर में 152 रनों पर सिमट गयी। मैन ऑफ द मैच अली अब्बास को मिला जिन्होंने 95 रन व 1 विकेट लिया। क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड में चौथे मैच में शम्सी स्मेशर्स 24.1 ओवर में 131 रन बना सकी। जवाब में शम्सी ब्लीड ब्लू ने 23.5 ओवर में 143 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच शाद हसन को मिला जिन्होंने 45 रन व 1 विकेट लिया।यह जानकारी साहिल रहमान ने दी।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर