फरजान की गेंदबाजी से शम्सी इलेवन जीता

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।शमसी प्रीमियर लीग में शम्सी इलेवन और खान इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया।खान इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।शम्सी इलेवन ने बल्लेबाज़ी करते हुए 25 ओवर में 220 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खान इलेवन 110 रन बनाकर ढेर हो गयी।शम्सी इलेवन ने 110 रनों से मैच जीता।शम्सी इलेवन गेंदबाज फरजान की घातक गेंदबाजी के आगे खान इलेवन ने घुटने टेक दिए।उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 5 विकेट झटके।जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर