उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) शुक्लागंज बेसिक टीचर्स प्रीमियर में दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले रामकली स्टेडियम में खेले गए।पहला मुकाबला मियागंज बनाम बिछिया टीम के खेला गया।मियागंज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 131 रनों का लक्ष्य दिया।जिसमे उपकप्तान अविनाश तिवारी के 47 रनों की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिछिया टीम ने 100 रन ही बना सकी।जिसमे नीरज तिवारी के 27 और अभय के 22 रन बनाए। मियागंज ने यह मैच 31 रन जीत दर्जकर सेमीफाइल में अपना स्थान पक्का किया।दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला हसनगंज बनाम पुरवा ब्लॉक के बीच मुकाबला खेला गया।हसनगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए131 रनों का लक्ष्य दिया।जिसमे विकास 42 रन और अविनाश 37 रनों की पारी खेली।लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुरवा की टीम मात्र 107 रनों पर ढेर हो गयी। जिसमें दीपक ने शानदार 4 विकेट हासिल किया।शुक्लागंज स्थित डाइवर्सिटी स्टेडियम में तीसरा मुकाबला हिलौली और फतेहपुर 84चौरासी के बीच खेला गया। हिलौली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 बनाए।जिसमे जीतेंद्र 22 और अखिलेश 24 रनों का अहम योगदान दिया तो गेंदबाजी में कप्तान नवीन ने 3 विकेट अपने नाम किए।जवाब में फतेहपुर चौरासी टीम ने 101 रन ही बना सकी।नियम के अनुसार मैच सुपर ओवर खेला गया।सुपर ओवर में फतेहपुर चौरासी ने 19 रनों का लक्ष्य दिया।जबाब में हिलौली केवल 6 रन बना सकी।फतेहपुर चौरासी ने सुपर ओवर में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय संजय यादव और मनींद्र कुमार ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच खिताब से सम्मानित किया।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.