उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने महाकुंभ पर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक विरासत की त्रिवेणी गंगा, यमुना, सरस्वती के संगम पर आस्था, श्रद्धा व भावना की हिलोरें लेता “एक भारत श्रेष्ठ भारत” से विश्व विख्यात भारत का उद्घोष हो रहा है। उन्होंने बताया कि अमृत स्नान, अमृत पान करने वाले श्रद्धालुओं का गंगे तवदर्शनान्मुक्ति:, हर हर गंगे, हर हर महादेव का जयघोष धरती से अंबर तक गूंज रहा है। तीर्थराज प्रयाग संगम तट पर 06 वर्ष पर अर्ध्द कुंभ व 12 वर्ष पर पूर्ण कुंभ लगता है। इस बार लोक कल्याणकारी, पापनाशिनी, मुक्तिदायिनी राशियों, ग्रहों व नक्षत्रों के अद्भुत संयोग से 144 वर्ष पर लगने वाला यह महाकुंभ अर्थात संपूर्ण कुंभ देशी-विदेशी संस्कृतियों के अलौकिक संगम तथा सनातन महापर्व के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने लिखा कि योगी जी भले ही एक प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं परंतु उन्हें देश-विदेश के शासको में नंबर वन माना जाता है। महाकुंभ की व्यवस्था देखने के लिए दुनिया भर के शासक, प्रतिनिधि, पर्यटक, संस्कृति प्रेमी, धर्म प्रेमी, विद्वान, लेखक व पत्रकार 40 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 40 करोड़ से ऊपर की जनसंख्या वाले दुनिया के अस्थायी एक नये देश यानी महाकुंभ देश में आ रहे हैं। भारी जनसंख्या वाले विश्व के इस नए देश कुंभ में कल्पवास करने वाले कल्पवासियों के लिए साधारण से वातानुकूलित टेंट सिटी, लाखों की संख्या में शिविर, परिवहन, सड़क, पुल, पेयजल, शौचालय, नाले, नालियां, दुकान, बाजार, विद्युत संचार तथा जल, थल, नभ से अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था को देखकर दुनिया योगी जी के दिल दिमाग की तारीफ करते हुए दांतों तले उंगली दबा रही है। गीनिज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम नित नूतन रिकॉर्ड बनाने वाले मा. मुख्यमंत्री के पीछे-पीछे नया विश्व रिकॉर्ड पाने के लिए घूम रही है। विश्व हिंदू महासंघ अपने परिवार सहित महाकुंभ को देखने के लिए आतुर है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक अर्थात 45 दिन के अंदर सभी प्रयागराज जाएंगे। महासंघ अपने प्रचार तंत्र के बलबूते संभावित 40 करोड़ श्रद्धालुओं की संख्या को ऊपर ले जाएगा तथा गोरक्षपीठाधीश्वर योगी जी महाराज के हिंदुत्व व विकास के अभियान को घर-घर तक पहुंचाएगा।
बरनत छवि जहं तहं सब लोगू। अवसि देखियहिं देखन जोगू।। यत्र तत्र सर्वत्र, महाकुंभ में योगी योगी।।
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे गोरखपुर उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरे के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 5535 👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.