एक करोड़ का मुक्त बीमा पाये गैस सेफ्टी लगवाएं किचन को सुरक्षित करें
भारत( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) उत्तर प्रदेश के ब्राइट फ्यूचर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने गारंटी के साथ मार्केट में 300 प्रोजेक्ट उतारे हैं जिसमें घर गृहस्ती को देखते हुए गैस सेफ्टी मार्केट में घमासान मचाए हुए हैं इस गैस सेफ्टी से आपकी गैस 10 से 15% कम खपत होती है इसका यह मतलब है कि जैसे आपकी गैस सिलेंडर डेढ़ माह चलता है इस गैस सेफ्टी को लगाने से डेढ़ माह से एक सप्ताह लगभग और ज्यादा चलेगा गैस कभी लीक नहीं होगी और ना ही ज्यादा खपत होगी सबसे शानदार बात यह है कि अगर आपके सिलेंडर में यह गैस सेफ्टी लगी है तो अगर कोई अनहोनी या ब्लास्ट होता है तो हमारी यह ब्राइट फ्यूचर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गारंटी के साथ एक करोड़ का बीमा देती है जो भी व्यक्ति इस कंपनी में रजिस्ट्रेशन करवा कर खरीदारी करता है उसके लिए 2800 रुपए मैं मिल जाएगी और जो व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन के खरीदारी करेगा उसको 47 00 रुपए में मिलेगी इस कंपनी में रजिस्ट्रेशन निशुल्क किया जाता है और इस कंपनी के रजिस्ट्रेशन में लगने वाले कागजात आधार कार्ड पैन कार्ड और मोबाइल नंबर अनिवार्य होता है इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी हटाना और स्वास्थ्य पर विशेष फोकस देना है जिन भाइयों और बहनों को इस कंपनी में जुड़कर गैस सेफ्टी और अन्य उपयोग की चीज लेनी है तो नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा कर इस मौके का लाभ उठाएं और घर से बेरोजगारी और बीमारी भगाएं साथ ही साथ गैस सेफ्टी खरीदने पर मुक्त एक करोड़ का आजीवन बीमा गारंटी के साथ पाए
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश भारत
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 19235535
You must be logged in to post a comment.