बैंकों की धोखाधड़ी व साइबर क्राइम से बचने की दी जानकारी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर आज दिनांक 21 जनवरी को ग्राम मोहम्मदपुर जमाल में सीएफएल सेंटर कोतवाली के ब्लॉक अल्हैपुर (धामपुर) में एआरओएच फाउंडेशन के द्वारा वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण शिविर मिशन के तहत ग्राम पचायत मोहम्मदपुर जमाल के पंचायत घर में बैंकों की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया व जानकारी देते उपस्थित महिलाओं को साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया एएफसी अजय कुमार मौजूद रहे बैंक सखी सावित्री दवी प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक मुबारकपुर से उपस्थित रही व उनकी अन्य महिला साथी रिंकी, बीना समूह सखी, अंजलि विद्युत सखी व अन्य महिला उपस्थिति रही  ।

रिपोर्टर रविंद्र कुमार जिला कार्यालय प्रभारी बिजनौर