उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।शम्सी प्रीमियर लीग के शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी सुपर ब्लास्टर के शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में मुकाबला खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए।जबाब में शम्सी स्पोर्टिंग ने 18.2 ओवर में 142 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीता।मैन ऑफ द मैच नासिर इकबाल को मिला जिन्होंने 3 विकेट लिए।दूसरा मैच शम्सी पॉवर हिटर्स और शम्सी रेंजर्स के बीच क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड में खेला गया। शम्सी पॉवर हिटर्स ने बल्लेबाज़ी करते हुए 21.2 ओवर में ऑल आउट होकर 175 रन बनाए।जबाब में शम्सी रेंजर्स ने 19.1 ओवर में 176 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच अली शमशाद को मिला जिन्होंने 52 गेंदों शतक लगाते हुए 111 रन बनाए जिसमे 8 चौके 11 छक्के लगाएं।तीसरा मैच शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी स्मेशर्स के बीच आरपीसीए श्याम नगर ग्राउंड में मुकाबला खेला गया।शम्सी सुपर किंग्स ने 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 166 रन बनाए जबाब में शम्सी स्मेशर्स ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए।शम्सी सुपर किंग्स ने 13 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच जिब्रान हसन को मिला जिन्होंने 29 रन बनाए व 1 विकेट लिया।चौथा मैच शम्सी पैराडाइज और शम्सी ब्लीड ब्लू के बीच ओईएफ ग्राउंड में मुकाबला खेला गया। शम्सी ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए जबाब में शम्सी पैराडाइज 25 ओवर 7 विकेट खोकर 140 रन बनाए शम्सी ब्लीड ब्लू ने 8 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच शम्सी पैराडाइज के हमजा अजहर को मिला 5 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिया।पांचवां मैच शम्सी नाइट राइडर्स और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब के बीच मदर टेरेसा ग्राउंड में मुकाबला खेला गया। शम्सी स्पोटिंग क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 292 रन बनाए ।जबाब में शम्सी नाइट राइडर्स ने 24.3 ओवर में 295 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच सरताज अहमद को मिला जिन्होंने नाबाद 74 गेंदों में शानदार 159 रनों की पारी खेली जिसमे 14 चौके 12 छक्के लगाए। बताते चले शम्सी सुपर किंग्स,शम्सी शम्सी स्पोर्टिंग,शम्सी ब्लीड ब्लू,शम्सी पैराडाइज,शम्सी स्मेशर्स पाँच टीमें क्वालिफाई किया है।यह जानकारी साहिल रहमान ने दी।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.