*उज्जैन के डॉ. राम चौरसिया बने बंगलौर व्हाइटफील्ड में गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि*

*उज्जैन के डॉ. राम चौरसिया बने बंगलौर व्हाइटफील्ड में गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अयोध्या

बंगलौर/ उज्जैन, 26 जनवरी 2025:
बंगलौर व्हाइटफील्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में उज्जैन के गौरव डॉ. राम चौरसिया, प प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, फाउंडर विलसा एजुकेशनल फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल तंबोली एसोसिएशन, ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया।

ध्वजारोहण के बाद अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. चौरसिया ने *”विविधता में एकता”* की भावना को जनसमुदाय के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न जातियों, धर्मों, संप्रदायों और संस्कृतियों का संगम है, जो एक गुलदस्ते की तरह है, जहां हर फूल अपनी अनोखी खूबसूरती और खुशबू से योगदान देता है। उन्होंने यह भी कहा कि यही विविधता भारत को विश्वभर में अद्वितीय और गौरवशाली बनाती है।

डॉ. चौरसिया ने सभी से आह्वान किया कि वे आपसी सद्भाव, एकता और भाईचारे को बनाए रखें और देश के विकास में अपना योगदान दें। उनके संदेश ने उपस्थित जनसमुदाय को प्रेरित किया और देश के प्रति उनकी भावना को मजबूत किया।

कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों और युवाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, स्थानीय लोग और विशेष अतिथि उपस्थित रहे।
उज्जैन से बंगलौर पहुँचने के क्रम में इन्दौर एयर पोर्ट पर एयर कर्मचारियों ने डाँ चौरसिया का स्वागत किया ।

उज्जैन के लिए यह गर्व का क्षण था कि उनके क्षेत्र के डॉ. राम चौरसिया ने राष्ट्रीय स्तर पर इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

रिपोर्ट पवन चौरसिया मंडल ब्यूरो अयोध्या