उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।पूर्ण सेवा संस्थान एवं भारतीय नमो संघ के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश में प०पू० गुरु माता दिव्या पाण्डेय महिला उत्थान फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिवस सनातन कुटुंब दिवस के रूप में मनाया गया।इस सनातन कुटुंब दिवस के अवसर पर अलग अलग जिलों से पधारे दंडी स्वामी जी की सेवा एवं पूजनकर उन्हें भोजन के उपरांत राम रक्षा श्रोत की पुस्तक,आसन एवं कम्बल भेंट कर सभी ने आशीर्वाद लिया। इसी तरह सबको स्नेह और शिष्टा से जोड़े रखने का संदेश देते हुए सनातन कुटुंब दिवस को कानपुर में बड़े धूम धाम से मनाया गया। उन्होंने बताया कि यह दिवस की प्रेरणा प०पू० आचार्य श्री श्रीकांत जी महाराज जी से मिली। इस अवसर पर प्रशांत सिंह,दीक्षा सिंह एवं राम नारायण तिवारी आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.