76वें गणतंत्र दिवस पर आयोज‍ित रक्तदान शिविर में प्राप्त हुआ 76 यूनिट रक्त

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा गणतंत्र दिवस 76वें पर रक्तदान शिविर का आयोजन बृज यातायात जन जागरूकता समिति उत्तर प्रदेश, मां वैष्णो फाउन्डेशन व लाइफ केयर ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में लाईफ केयर चैरिटेबिल ब्लड बैंक मथुरा में किया गया। सर्वप्रथम संरक्षक मुख्य विधायक बल्देव पूरन प्रकाश ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। विधायक पूरन प्रकाश ने बताया कि रक्तदान करना अच्छी बात है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, उन्होंने कहा कि आजकल युवा वर्ग भी बढ़ चढ़कर समाज क्षेत्र अपना योगदान कर रहे हैं ये बहुत अच्छी बात है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति रक्तदान करते हैं, वह तीन से चार जिन्दगी को बचाने का कार्य कर रहे है ,जो कि सराहनीय कार्य है।

बृज यातायात जन जागरूकता समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि हमारी संस्था बृज यातायात पिछले कोरोना काल से ही रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रही है, 13 वर्ष से अभी तक 7078 लोगों की रक्त से मदद कर चुके हैं, किसी प्रकार की कोई कमी न होने पाए। आज राष्ट्रीय पर्व पर 76 यूनिट रक्त शिविर मिलने एक नया रिकॉर्ड बना है। उन्होंने सभी रक्तवीर से कहा रक्तदान करना अनमोल है जो कि हर किसी के भाग्य में नहीं होता , किसी के जीवन में खुशी दे या न दे पर रक्तदान करके किसी का जीवन तो बचाया ही जा सकता हैं। रक्तदान करने वालों में युवा रक्त वीर बहुत ही आगे रहे जिनमें इंजी. मनीष शर्मा, मानसिंह संदीप , नारायण प्रसाद ,धीरज शर्मा , हिमांशु द्विवेदी, रामकिशोर गिरी, योगेश अग्रवाल , दिलीप सिंह, रिंकू राघव, वीरपाल सिंह , राहुल सिंह , चिराग गुप्ता ,अतुल , हरिओम अग्रवाल ,लक्ष्मण अग्रवाल ,राजकुमार राज , जयकांत सिंह जादौन ,चंद्र मोहन दीक्षित , रवि जादौन ,रवि शर्मा, नवीन खन्ना ,उमेश लखवानी , हितेश चौधरी , प्रवीण अग्रवाल , दीपक अग्रवाल , हरपाल, हरिश्चंद्र सिंघल , रिंकू , लक्ष्मण ठाकुर ,रवि ठाकुर , नीरज , पीतम सिंह , दिनेश सिंह , सत्येंद्र राजपूत , प्रमोद ठाकुर , बच्चू सिंह , प्रकाश उपाध्याय , मनीष गुप्ता , कैलाश राघव , ठाकुर जी शर्मा ,बृजेश कुमार, मनीष शर्मा , दिलीप सिंह , गोपाल सिंह, संदीप शर्मा , योगेश कुमार, राजकुमार, मुकेश कुमार , कृष्णा , विष्णु , सुभाष , गोविंद, शुभम चौहान, पवन विष्णु पांडे , पलक लखवानी , भुवनेश शर्मा , कृष्णा , अभिषेक सैनी आदि भाई बहिनों ने रक्तदान किया। लाईफ केयर चैरिटबिल ब्लड बैक के डायरेक्टर बृजेश शर्मा ने कहा कि रक्तवीरों के रक्तदान करने से ही गरीब व जरूरतमन्द लोगों की हम सेवा कर पा रहे हैं। शिविर में सामाजिक संस्थाएं जैसे क‍ि बृज यातायात एंव पर्यावरण जन जागरूकता समिति, मां वैष्णो फाउन्डेशन, लाइफ केयर ब्लड बैंक का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा। बृजेश शर्मा ने आज रक्तदान शिविर में करीब 76 यूनिट ब्लड सभी रक्तवीर और वीरागंनाओं का हमारी व हमारी पूरी समिति व अन्य संस्थाओं की तरफ से आभार जताया ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा