नवाबगंज में अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई तीन की मौत

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली नवाबगंज जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयाग राज मार्ग पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर रोड किनारे महुआ के पेड़ से जा टकराई टक्कर इतनी तेज थी कि पूरा पेड़ हिल गया और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए एक डाल टूट कर गाड़ी पर गिर गई वही गाड़ी में सवार दो लोगों की तो मौके पर मौत हो गई तीसरे युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई दरअसल होली के इस पर्व पर स्कार्पियो सवार लोगों में खुशियों का माहौल बना हुआ था वही चंद मिनटों में खुशियां मौत में बदल गई इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल प्रभारी निरीक्षक जगतपुर हरिशंकर प्रजापति अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस में सभी घायलों को लेकर आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन हादसा इतना भयानक था कि 2 की तो मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल था जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । जिसमें प्रभारी निरीक्षक वह अस्पताल चौकी इंचार्ज द्वारा तीनों मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया

हिंदी दैनिक कर्म भूमी

जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली