होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सरेनी रायबरेली – सरेनी क्षेत्र सहित समूचे रायबरेली जनपद में होली का त्योहार शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया गया। क्षेत्र में इस बार की होली वास्तव में बच्चों और युवाओं पर केंद्रित रही, लेकिन बुजुर्ग और महिलाएं भी पीछे नहीं रही। एक तरफ बच्चों और युवाओं ने जहां होली पर्व का भरपूर आनंद उठाया, तो वहीं बुजुर्ग व महिलाएं भी रंग और अबीर गुलाल हाथ में लिए एक दूसरे के चेहरे पर लगाती व गले मिलती नजर आई।

आपको बता दें कि, सरेनी क्षेत्र में वर्षों पुरानी परंपरा को निभाते हुए हर्षोल्लास के साथ शिव मंदिर प्रांगण में अबीर गुलाल से सजी हुई थालियों के साथ गुझिया, पापड़ के साथ फाग का आयोजन किया गया जहां रंग और अबीर गुलाल से सराबोर लोग कॉफी की चुस्की ले-लेकर भांगड़ा और डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए।

वहीं होली के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में फाग गायक मंडलियों द्वारा धमार गीत, ब्रज के होली गीतों की सुंदर प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस बार की होली शांतिप्रिय रही। लेकिन इस बार होली दहन के 1 दिन पहले तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने के कारण पर्व की खुशियों पर पानी फिर गया। एक तरफ जहां फसलें नष्ट होने से किसान मायूस है, तो वहीं दूसरी तरफ इस बार होलिका दहन करने वालों को मिट्टी का तेल, डीजल और पेट्रोल के सहारे जद्दोजहद कर होली जलानी पड़ी। अंततः होलिका का दहन हुआ।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली