उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर किदवईनगर स्थित स्व. रतनलाल स्मारक स्टेडियम में शिक्षा विभाग की दो दिवसीय मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। इसमें कानपुर नगर मंडल विजेता और कानपुर देहात उपविजेता बना।मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी और एडी बेसिक राजेश कुमार वर्मा ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। बीएसए सुरजीत सिंह ने विजेताओं को बधाई दी।
परिणाम–प्राइमरी स्तर- खो-खो बालक और बालिका वर्ग में इटावा विजेता रहा। कबड्डी बालक वर्ग में इटावा और बालिका वर्ग में औरैया ने बाजी मारी।बालिका कुश्ती 25 से 30 भार वर्ग में फर्रुखाबाद की क्षमा प्रथम रही। 21 से 35 भार वर्ग में इटावा की प्रांशी, 45 से 50 भार वर्ग में कन्नौज की नेहा अव्वल रहीं। जूनियर स्तर पर खो-खो बालिका और बालक वर्ग में इटावा, कबड्डी बालक वर्ग में इटावा व बालिका वर्ग में फर्रुखाबाद विजेता रहा। चक्का फेंक के बालक वर्ग में प्रियांशु कानपुर नगर प्रथम रहा। गोला फेक में इटावा के विशाल व बालिका वर्ग में शिवा प्रथम रहीं, योगासन में कानपुर देहात,पीटी में जूनियर स्तर बालक और बालिका प्रथम कानपुर नगर,जिमनास्टिक में कानपुर नगर,टेबिल टेनिस एकल और डबल में कानपुर नगर, समूहगान कानपुर नगर,राष्ट्रीय एकाकी कानपुर देहात ने बाजी मारी। कुश्ती बालिका वर्ग में 43 से 48 भार में अनुप्रीति सुजानपुर गढ़ी प्रथम स्थान हासिल किया।संचालन विकास तिवारी ने किया। इस मौके पर सुनील द्विवेदी, मधुलिका बाजपेई, यासमीन रहमान,दाताराम, रागिनी गुप्ता,रीता देवी शालनि सिंह,रत्नेश द्विवेदी,राजेश यादव,अभिषेक सिंह,अर्चना चौधरी जरयाब अहमद,शरद कुमार ,श्याम मिश्रा आदि मौजूद रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर