बेमौसम बारिश से किसानों की फसले हुई चौपाट, आज तक लेखपाल नहीं पहुंचा गांव

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिला के तहसील कर्वी के भरतकूप क्षेत्र से लगे कई गांव की फसल पूर्ण रूप से बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से चौपट हो गई है वहीं आप किसानों की निगाहें फसल बीमा पर टिकी हैं जबकि फसल बीमा कंपनी किसानों से पैसा लेकर तो मलाई काटती है लेकिन जब किसानों पर विपत्ति आती है तो फसल बीमा कंपनी के कोई कर्मचारी नजर नहीं आते वही आपको बता दें कि लगातार महीनों से रुक-रुक कर होने वाली बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल पूर्ण रूप से चौपट हो गई है वहीं चित्रकूट जिलाधिकारी ने भले ही अधिकारियों को किसानों की फसलों के चौपट होने की जांच कराने की बात कही हो लेकिन ना तो ग्राम पंचायतों में किसानों के पास आज तक कोई लेखपाल पहुंचे ना ही ऐसे जिले के कोई जिम्मेदार अधिकारी जिससे किसानों की चौपट हुई फसल की अनुमानित लागत आंकी जा सके और फसल बीमा के साथ-साथ किसानों को किसी तरह के अनुदान राशि मिल सके वही किसानों की निगाहें अब जिला अधिकारी पर टिकी है कि आखिर जिलाधिकारी कब किसानों की बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से चौपट हुई फसलों का जांच कराकर रिपोर्ट भेजेंगे और कब किसानों को उनकी चौपट फसल की कुछ अनुमानित राशि मिल सकेगी या फिर किसान बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का कहर यूं ही झेलते रहेंगे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट