उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-विकासखंड कर्वी के ग्राम सिलखोरी के निवासी वृद्ध महिला माया देवी का घर बेमौसम बारिश की वजह से गिर गया है जिससे अब वह खुले में रहने को मजबूर है आपको बता दें कि वृद्ध महिला के पति की कैंसर घातक बीमारी से मौत हुई थी लेकिन आज तक वृद्ध महिला को ना तो प्रधानमंत्री आवास मिला ना ही शासन की ऐसी कोई योजनाओं का लाभ मिल रहा जिससे महिला का जीवन गुजारा हो सके वहीं महिला ने बताया कि उसका जो घर था वह भी बेमौसम बारिश में गिर गया है परंतु आज तक ना तो लेखपाल गया ना ही किसी प्रकार का उसे कोई मुआवजा मिला वही अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महोदय इस कितना ध्यान देते हैं या फिर लेखपाल ऐसी ही मनमानी करते रहेंगे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.