उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, प्रदेश मंत्री राहुल प्रधान के नेतृत्व में जांच के दौरान पदाधिकारियों ने कई गायों के कटे सिर मेरठ के मोहनपुरी से बरामद किया, जिसकी सूचना स्थानीय मोहनपुरी चौकी को दी गई, गोकशी में संलिप्त चौकी ने कोई कार्रवाई नहीं किया तो महासंघ के पदाधिकारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया, अंततः जिलाधिकारी मेरठ को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि महासंघ गोकशी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा, जिस पर उच्चाधिकारियों के संज्ञान के बाद पूरे जिले में अचानक हड़कंप मची और पुलिस के मुठभेड़ में दो गौतस्करों को गोली लगी और 06 गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आग की तरह ये खबर पूरे प्रदेश में फैल गई और गौतस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी के नेतृत्व में प्रदेश मंत्री राहुल प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जिला प्रशासन को धन्यवाद अर्पित किया। उक्त अवसर पर मेरठ सह मण्डल प्रभारी शैलेंद्र राघव, विकास गोस्वामी, कांति त्यागी, कर्मवीर, महेश आदि सहयोगी उपस्थित रहें। प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी जी साफ शब्दों में गौतस्करों को चेतावनी देते हुए ललकारा है कि हमारे रणबाकुरों के होते हुए हस्तिनापुर संभाग में किसी भी प्रकार की गौतस्करी या गौकशी नहीं होगी, उन्होंने पूरे प्रदेश के गौतस्करों को चेताया कि जिस प्रकार यहां मेरठ में मजबूरन पुलिस ने मुठभेड़ करके गिरफ्तारी किया है उसी तरह पूरे प्रदेश में गोरक्षक गाय माता की प्राणों की रक्षा हेतु अपनी प्राण दांव पर लगाए बैठे हैं।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य मेरठ उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻