काशी के मंदिर, काशी का भाव, काशी का अल्लढ़पन, काशी के जीवन शैली की मुरीद विहिम अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा अस्मिता भंडारी

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देशन में नेपाल से पधारी महासंघ की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा अस्मिता भंडारी को काशी भ्रमण की जिम्मेदारी काशी परिक्षेत्र में निवास करने वाले पदाधिकारियों को मिली थी, जिनके आगवानी व ठहराने वगैरह व्यवस्थाओं का वाराणसी जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में निर्वहन किया गया। उक्त अवसर पर महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयशंकर केशरी, गोरक्षा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय, गोरक्षा के प्रदेश मंत्री आशुतोष ओझा, गोरक्षा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र यादव, महासंघ के वाराणसी मण्डल प्रभारी तपेश्वर चौधरी, मातृशक्ति की वाराणसी जिलाध्यक्षा अमृता श्रीवास्तव, जिला प्रभारी अंजू श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्षा मंजू श्रीवास्तव, महासंघ वाराणसी महानगर अध्यक्ष अभय श्रीवास्तव, महासंघ वाराणसी जिला महामंत्री अजय श्रीवास्तव आदि सहयोगी उपस्थित रहें। संजय पाण्डेय के नेतृत्व में अस्मिता भंडारी को पैदल काशी भ्रमण कराया गया, संजय पाण्डेय ने उन्हें काशी के मंदिर, काशी का भाव, काशी का अल्लढ़पन, काशी के जीवन शैली से अवगत कराया। अस्मिता भंडारी ने बनारसी भाव-भंगिमा का रसपान किया, उन्हें मंडुआडीह से हरीशचंद्र महाविद्यालय, काशी विश्वनाथ धाम, बनारस के घाटों की महिमा से लेकर बनारसी आतिथ्य को सराहा और पुनः समय निकालकर वाराणसी में कल्पवास की इच्छा जताई, उन्होंने कहा कि बनारसी लोगों का किसी विपत्ति या किन्हीं परिस्थितियों वगैरह में ये भाव की “बाबा विश्वनाथ देख लिहन” दुनिया का सबसे बड़ा अध्यात्म है। संजय पाण्डेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा अस्मिता भंडारी का वाराणसी आगमन कई दृष्टि से महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा कि संगठनात्मक दृष्टि से पूरे विश्व के राष्ट्रीय पदाधिकारियों में संदेश जायेगा कि विश्व के सबसे बड़े संगठन की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रदेश एवं जिलों के पदाधिकारियों के साथ सामान्य रूप से पदयात्रा कर रही हैं, उन्होंने कहा कि उनके द्वारा काशी के धरा पर पदयात्रा करके अनेक धार्मिक स्थलों पर पूजन वगैरह करना पूरे विश्व में रह रहे हिंदुओं को एक संदेश देगा कि कैसे बड़े से बड़े स्तर के लोगों को भी अपनी संस्कृति से जुड़कर सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति निष्ठावान होना चाहिए। संजय पाण्डेय ने महासंघ वाराणसी जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ को सराहा, उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में जिस प्रकार अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा की आगवानी वगैरह व व्यवस्थाओं में सम्पन्नता दिखी वह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने गोरक्षा के प्रदेश मंत्री आशुतोष ओझा एवं महानगर अध्यक्ष मिश्रा को भी सराहा और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा के लिए प्रोटोकॉल तय कराने के लिए विशेष धन्यवाद। संजय पाण्डेय ने प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति को धन्यवाद अर्पित किया कि उनके द्वारा नामित करने पर अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा से मिलने व उनके आतिथ्य का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा के यात्रा के संबंध में वाराणसी के समस्त प्रकोष्ठों के समस्त साथियों को धन्यवाद अर्पित किया।

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे पूर्वांचल उत्तर प्रदेश भारत

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻

Leave a Reply