जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने माघ पूर्णिमा महाकुंभ प्रयागराज मेले को रामघाट श्रद्धालुओं के स्नान को लेकर कर्वी से बेड़ी पुलिया यातायात आकस्मिक निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने माघ पूर्णिमा, महाकुंभ प्रयागराज 2025 मेले व रामधाट पर श्रद्धालुओं के स्नान व बेड़ी पुलिया से कर्वी तक यातायात को देखते हुए आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिए एवं मेले में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि किसी प्रकार की समस्या श्रद्धालुओं को नहीं होनी चाहिए उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि रामघाट परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई बनी रहनी चाहिए उन्होंने सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को भी निर्देशित किया कि अपनी-अपनी जगह सतर्क होकर ड्यूटी करें। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि रात्रि में लाइट निर्वाध रूप से आपूर्ति होनी चाहिए।उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि मंदाकिनी नदी में बैरिकेडिंग के साथ ही साथ पोस्टर लगवाएं जिससे कि श्रद्धालु अंदर ना जाने पाए। ट्रैफिक में लगे सुरक्षा कर्मियों को उन्होंने निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहनी चाहिए कोई भी वाहन सड़क के पटरी पर खड़ी न होने पाए।

 

रिपोर्ट ठाकुर पंकज सिंह राणा चित्रकूट