*होली सत्यता ओर पवित्रता का त्यौहार,छल-कपट त्याग आत्मिक रूप से मनुष्य को ईश्वर अंस समझ मिलन मनानें का त्यौहार।*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छबड़ा,12 मार्च,2020 श्री हनुमान सिद्ध साधनाश्रम अमीरपुर खेड़ी वाया भुवाखेड़ी पर संचालित अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र पर तिलक होली खेल जल बचाओ का सन्देश दिया।कार्यकारी अध्यक्ष शंकर लाल नागर के अनुसार छबड़ा मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिमी दिशा में भुवाखेड़ी ग्राम पंचायत स्थित प्राचीन तीर्थ स्थान खेड़ी के बाला जी का धाम है।आश्रम संचालक महंत सेवानन्द पुरी के सानिध्य में गुरुवार को आश्रम पर होली मिलन समारोह पर संगोष्टि आयोजित कर आश्रम पर आए लोगों नें एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गयी।होली सन्देश में कहा होली हमें पवित्रता की पहचान कराती है प्राचीन काल में मथुरा नगरी के हिरणा कुश राजा के समय घटित घटना बुराई ओर छल-कपट की प्रतीक होलिका से लोगों को अपनें शरीर स्थित आत्मा में संगृहीत काम क्रोध लोभ,मोह,मद को होलिका की अग्नि में दहन कर आपसी प्रेम और भाईचारा अपनाने की प्रेरणा लेनी चाहिये।नागर के अनुसार गुरुवार सुबह आश्रम पहुचे साधकों शंकर लाल नागर बाबूलाल सुमन चौथमल राधे श्याम मीणा श्री किशन आदि नें आश्रम ओर बगीचा की साफ सफाई कर योग साधकों नें फूलों की पंखुड़ियों ओर चंदन ओर भस्मी का एक दूसरे को तिलक लगा होलिका का त्यौहार मनाया गया।श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए महंत पुरी महाराज नें कहा कि वर्तमान में विश्व में कोरोना वायरस का भय फैला हुआ है देश और प्रदेशों में होलिका का त्यौहार फूल डोल ग्यारस तक मनाया जाता रहेगा। कोरोना वायरस से बचाव करना और लोगों को एक दूसरे के द्वारा जागरूक करना हम सब की जिम्मेदारी है कोशिश करें की कैमिकल ओर प्रदूषित गुलाल ओर रंगों का प्रयोग हम नही करेंगे साथ ही किसी से हाथ भी नही मिलावें आपस में गले और हस्त मिलन मनाने के स्थान पर हाथ जोड़ बड़े- बुजुर्गों की तरह प्रणाम या अपने धर्म अनुसार नमस्कार करें,दिन में बाहरी काम के बाद हाथों को कैमिकल रहित डिटोल युक्त साबुन से धोवें,सर्दी,जुकाम,सिरदर्द,प्लू,सर्दी जुकाम या 2 या 3 दिन तक खांसी,जुकाम बना रहे और श्वास लेनें में तकलीफ हो तो तुरंत निकटवर्ती सुविधा युक्त चिकित्सालय के चिकित्सक को अवश्य दिखावें ओर दवा लेवें नियमित योग प्राणायाम करें,पर्याप्त न्यूट्रिसिन,पोषण युक्त आहार लेवें,मुंह पर मास्क या सफेद बारीक कपड़ा प्रतिदिन 32-40 डिग्री गर्मी का अहसास होंनें तक गर्म पानी में कपूर मिला डिटॉक्स साबुन से धुला हुआ कपड़ा मुंह पर बांधे रखें,मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें तथा मोहल्के में बाहरी या विदेश से पड़ोस में किसी व्यक्ति के आने कि सूचना स्थानीय पुलिस या निकट के चिकित्सालय केंद्र प्रभारी को देवें जिससें उसके संक्रमण युक्त होनें नही होनें की जांच हो सकें,घर और बाहर गंदगी नही रखें,नालियों में फिनाइल डालें,मांस और शराब के सेवन से बचें रोग से बचने के उपायों से दूसरों को जागरूक करें मानव है तो मानवता का धर्म निभावे।आश्रम पर होलिका दहन के बाद सभी साधकों नें सेवानन्द पुरी महाराज को होलिका ओर धुलेंडी पर चन्दन का तिलक लगा,पुष्प भेंट कर आशिर्वाद लिया तथा देश में अमन,चैन और समस्त विश्व की शांति एवं खुशियाली के लिए तथा कोरोना वायरस की समाप्ति के लिए शिव परमात्मा से योग लगा समस्त विश्व को निरोगी होनें का सकास देकर प्रार्थना की गयीं।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*