*धरणीधर सहकारी समिति का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद, उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढौलम के वार्ड नं पांच हरनावदी जागीर स्थित त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल हनुमानजी के मंदिर पर धरणीधर सहकारी समिति का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें धाकड़ समाज के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक हुई जिसमें धरणीधर सहकारी समिति छीपाबडौद का वार्षिक लाभांश वितरण एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रविवार को त्रिवेणी धाम समेल पर समाज के वयोवृद्ध सेवानिवृत शिक्षक घांसीलाल धाकड़ की अध्यक्षता में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि जगदीश अजनावर विशिष्ट अतिथि अखिल राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद ढोलम, ब्रह्मप्रकाश भैरूपुरा, रामेश्वर मालव मंचासीन रहे। सहकारी के कोषाध्यक्ष रामेश्वर मालव द्वारा आय व्यय का ब्यौरा दिया गया। घासीलाल धाकड़ द्वारा सभी सदस्यों को सहकारी का लाभांश बांटा गया, तथा सहकारी के माध्यम से समाज को एकता में रहकर मितव्ययता के लिये प्रेरित किया। मंच संचालन अशोक धाकड़ लक्ष्मीपुरा द्वारा किया गया।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*