उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सरधुवा (बालिका), कलचिहा व मानिकपुर (बालक) चित्रकूट में कक्षा 6, 7, 8 व 9 में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु परीक्षा दि० 27 मार्च 2025 को सम्पादित होगी। उक्त विद्यालयों में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र / छात्राएँ, किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित विद्यालयों / खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय / जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय / जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं अथवा एन०आई०सी० चित्रकूट की वेबसाइट से आवेदन पत्र अपलोड कर प्राप्त कर सकते हैं एवं सम्बन्धित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में ही दि० 15 मार्च 2025 तक (पूर्णरूप से भरे हुये आवेदन पत्र) जमा करना अनिवार्य होगा, प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम निम्नवत् हैः- आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च 2025 तक, परीक्षणोपरान्त पात्र आवेदकों की सूची प्रकाशन तिथि 20 मार्च 2025, प्रवेश परीक्षा आयोजन की तिथि 27 मार्च 2025 एवं सफल छात्रों की सूची का प्रकाशन एवं प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ 31 मार्च 2025 है।
रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.