जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर ने बताया कि यह योजना वर्ष 2014- 15 से लागू की गई है जिसमें से इस वर्ष तीन अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कार्य कराया जाना है जो जनपद की सबसे अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को लिया गया है उन ग्रामों में भूमि स्थल का भी चयन उप जिलाधिकारियों के माध्यम से करा लिया गया है इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांव में अंत्येष्टि स्थल निर्माण कराया जाना है उसमें शासनादेश के अनुसार तथा जो शासन से मॉडल प्राप्त हुआ है उसी के मुताबिक निर्माण कार्य कराया जाए उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य होना चाहिए निर्माण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होना चाहिए इसका विशेष ध्यान दिया जाए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र ने बताया कि नगर क्षेत्र में 5 अंत्येष्टि स्थल संचालित है जिलाधिकारी ने कहा कि नगर क्षेत्र में जो भी विकास कार्य कराए जाने हैं उन्हें समय सीमा के अंदर कराए जाए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी नरेंद्र मोहन मिश्र अवर अभियंता जिला पंचायत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट