राज्यमंत्री व जिलाधिकारी की उपस्थिति में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कौशल सतरंग का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय तथा जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की उपस्थिति में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर मेंमाननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कौशल सतरंग कार्यक्रम के शुभारंभ का सजीव प्रसारण का अवलोकन किया गया।
राज्यमंत्री ने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री जी को आप लोगों ने सतरंग कार्यक्रम के शुभारंभ तथा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्होंने जानकारी दी और आप लोगों ने सुना इस सतरंग कार्यक्रम का उद्देश्य है कि जो सात योजनाएं चल रही है उनका युवाओं को कैसे लाभ दिया जाए और प्रदेश व देश के उन्नयन में कैसे विकास हो हर जिले में एक युवा हब बनेगा जिसमें एक ही स्थान पर सभी युवाओं को योजनाओं का लाभ मिलेगा जो व्यवसाय व कार्यक्रम कौशल विकास में संचालित हैं उनका आप लोग अधिक से अधिक लाभ लें उन्होंने प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक संस्थान से कहा कि बाहर की कंपनियों को यहां पर बुलाकर यहां के युवाओं को रोजगार दिलाएं इस पर जिलाधिकारी के माध्यम से पत्राचार भी कराया जाए उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक शिक्षा दीक्षा को बढ़ावा दिया जाए यह समय डिग्री का नहीं है तकनीकी का है आप लोग कड़ी मेहनत करके पढ़ाई करें विद्यालय आकर प्रशिक्षण ले जब आप अच्छी तरह से पढ़ लेंगे तो आपका भविष्य उज्जवल होगा उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में माटी कला बोर्ड का गठन किया है जिसमें मिट्टी के बर्तनों का निर्माण कराया जा रहा है मिट्टी के बर्तनों में बहुत गुण होते हैं किसी भी दशा में प्लास्टिक मुक्त करना बहुत अनिवार्य है प्लास्टिक शरीर के लिए हानिकारक होता है उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी योजनाएं हैं उनका आप लोग अधिक से अधिक लाभ लें।
जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने कहा कि आज आप लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री जी को शुभारंभ के अवसर पर विस्तार से विभिन्न योजनाओं के बारे में सुना है कि किस प्रकार से सरकार युवाओं के प्रति चिंतित है और आज उन्होंने 7 योजनाएं लागू की है जिसमें मुख्यमंत्री युवा हब मुख्यमंत्री एप्स जिला कौशल विकास योजनाकौशल पखवाड़े का आयोजन आईआईटी कानपुर आई आईएम लखनऊ बेसिक शिक्षा स्वास्थ्य पशुपालन के साथ एम ओ यू का निष्पादन रिकग्निशन आप प्रॉपर लर्निंग प्लेसमेंट एजेंसीज व रोजगार मेलों का आयोजन प्रकार किया जाना है उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए इन योजनाओं पर युवाओं को अधिक से अधिक लाभान्वित कराया जाए कहा कि ऊर्जा का किस प्रकार से सदुपयोग हो और अपने कार्यों पर निरंतर बढ़ते रहें यह सरकार सोच रही है अलग-अलग ट्रेड पर दक्षता हासिल कर रहे हैं आने वाले समय में आप लोग अच्छे रोजगार पाएंगे और मेहनत करके प्रशिक्षण प्राप्त करें उन्होंने कहा कि युवा जो भी ट्रेड इस संस्थान में संचालित है उनमे प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि आपकी आने वाले समय में काम आए।
अंत में प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर बीके तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पंकज अग्रवाल नीरज गर्ग जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमेश चंद गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी शिक्षक व प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट