उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )आज अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के आह्वान पर जंतर मंतर, नई दिल्ली में महिला आरक्षण विधेयक को तुरंत लागू करने और इसमें ओबीसी महिलाओं को शामिल करने के लिए जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया गया।इस प्रदर्शन में सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती सुधा द्विवेदी ने महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा जी के साथ कंधे से कंधा मिला कर अपनी टीम के साथ प्रदर्शन किया वह सरकार से मांग की की महिलाओं के हित के लिए जो आरक्षण विधेयक लागू होना है तो तुरंत तत्काल प्रभाव से लागू हो जिससे महिलाओं की सहभागिता हर क्षेत्र में सुनिश्चित हो
इस कार्यक्रम मे अलग अलग राज्यो से जो बहने आयी उनको कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।कांग्रेस पार्टी न्याय,बेरोजगारी,महंगाई के लिए तहसील स्तर,जिला मुख्यालय, प्रदेश मे जगह जगह पे समयनुसार पार्टी नेतृत्व के दिशा के आधार पर प्रदर्शन करेगीं।इस मौके पे अलका लांबा जी, पूनम पंडित,सुधा द्विवेदी, अर्चना ठाकुर,सीमा आदि भारी संख्या मे कार्यकर्ता रहे।
रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी तरुण सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻