उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
महाविद्यालय को फर्जी कहे जाने पर छात्रों में रोष।महाविद्यालय में किया प्रदर्शन।
विदित हो कि तिलकधारी स्नातकोत्तर के विधि महाविद्यालय में छात्रों का एलएलबी प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम न आने से छात्रों का प्रतिनिधिमंडल छात्र नेता उद्देश्य सिंह व प्रतीक मिश्र के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह से मिला।
छात्रों का आरोप है कि छात्र कई बार महाविद्यालय को प्रार्थना पत्रों के माध्यम से बता चुके हैं कि उनका परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं हो पाया है। विश्वविद्यालय में पता करने पर पता चला कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा सत्र 2019-20 में महाविद्यालय की मान्यता का पुननवीनीकरण नहीं होने के कारण छात्रों का परिणाम बाधित है।
ऐसे में छात्रों का आरोप है कि जब वे प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह से मिलने पहुंचे व अपनी समस्या जाहिर की तो प्राचार्य महोदय ने तिलकधारी कॉलेज ऑफ लॉ को ही फर्जी बता दिया। जिसके बाद छात्र रोष में आकर यह पूछने लगे उनका प्रवेश ऐसे महाविद्यालय में क्यों लिया गया जहां के प्राचार्य खुलेआम यह बता रहे हैं कि महाविद्यालय फर्जी है ।
छात्र नेता उद्देश्य सिंह ने कहा की एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा ऐसा वक्तव्य निंदनीय है और हम सभी छात्र ऐसे वक्तव्य की भर्त्सना करते हैं।छात्रों के हित को नजरअंदाज करना सरासर गलत है इसपर कार्यवाही होनी चाहिए।
छात्र नेता कौतुक उपाध्याय ने कहा कि महाविद्यालय की लापरवाही छात्रों को झेलनी पड़ रही है जो कि उचित नहीं है,जल्द से जल्द छात्रों के परिणाम घोषित होने चाहिए।
छात्र नेता अभिषेक त्रिपाठी ने कहा की 13 मार्च से द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जा रहा है ऐसे में यदि छात्रों का परिणाम यह भी घोषित नहीं हो सका है तो उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
उक्त अवसर पर वैभव सिंह,अंशुमान श्रीवास्तव,सन्नी यादव,ऋषिकेश सिंह,निखिल पाण्डेय,मनोज,आराधना,साधना,मोना,संध्या,अंजली,रिंकी पटेल,रियंका,रिंकी,रुचि श्रीवास्तव समेत समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.