उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही सीतामढ़ी कोइरौना थाना क्षेत्र के दस्युपुर चकिया गंगा घाट पर बृहस्पतिवार दोपहर में गंगा स्नान करने गए इरफान खान उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र इस्तियाक खान की गंगा में डूबने से हुई मृत्यु बताते चलें कि उसके साथ डूब रहे साथी इमरान खान उम्र करीब 27 वर्ष पुत्र सुल्तान निवासी विजय नगर कानपुर को गंगा स्नान कर रहे क्षेत्रीय लोगों ने नाव के द्वारा बचाया । उक्त दोनों युवक क्षेत्र के ईट भट्टे में अपने खच्चर से कच्चे ईट को ढोने का काम करते थे। होली की छुट्टी होने के कारण कार्य बंद था और दोनों बृहस्पतिवार को गंगा स्नान करने चले गए और दोनों को तैरना नहीं आता था दोनों गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में जाने के कारण इरफान डूबने लगा और उसे बचाने में दूसरा साथी इमरान भी डूबने लगा पास में ही स्नान कर रहे क्षेत्रीय लोगों ने युवकों को डूबता देख पास में खड़ी नाव द्वारा युवकों के पास ले गए और इमरान को बचाने में सफलता मिली। और इरफान गहरे पानी में जाने के कारण इरफान पानी में डूब गया। इसकी सूचना क्षेत्रीय लोगों ने कोइरौना थाने पर दी और सूचना पाते ही सीतामढ़ी चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मिश्रा ने बनकट निवासी लथेेरन सिंह गोताखोर एवं लालजी निषाद नारेपार गोताखोर को लेकर तलाश करने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद देर शाम तक उसका पता नहीं चल पाया था। और इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है और गोताखोरों को लगाकर शुक्रवार को भी तलाश जारी है।
रिपोर्ट – विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही
You must be logged in to post a comment.