सिविल डिफेंस के कार्यों को प्रशासन गंभीरता से लेगा: राजेश यादव एडीएम नमामि गंगे

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा नागरिक सुरक्षा संगठन के प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश यादव ने कहा है कि नागरिक सुरक्षा संगठन शासन के निर्देशानुसार प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर अपना सराहनीय योगदान दे रहा है। नागरिक सुरक्षा संगठन की जो समस्याएं उनके सामने आई है उनका वह अपने स्त्तर से प्रशासनिक स्तर पर जल्दी ही निराकरण करेंगे। नागरिक सुरक्षा संगठन के अवैतनिक स्वयंसेवकों की भूमिका को नकारा नहीं जाएगा बल्कि उनके माध्यम से सामाजिक रचनात्मक कार्यों को और आगे बढ़ाया जाएगा। बीते दिनों प्रभारी अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश यादव के द्वारा नागरिक सुरक्षा संगठन की एक बैठक ली गई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य वार्डन राजीव अग्रवाल बृजवासी के द्वारा की गई। नागरिक सुरक्षा संगठन के उप नियंत्रक सुमित मौर्य ने विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की और बताया कि नागरिक सुरक्षा में सराहनीय कार्य करने वाले मुख्य वार्डन राजीव अग्रवाल बृजवासी को राष्ट्रपति पदक एवं सीनियर स्टाफ ऑफिसर दीपक कुमार बैंकर तथा राजेश कुमार मित्तल को पुलिस महानिदेशक के द्वारा सराहनीय सेवा के लिए प्रशंसा पत्र और ब्रांज डिस्क देकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर वार्डन सेवा के अवैतनिक पदाधिकारियो द्वारा प्रभारी अधिकारी का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। और विभागीय समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन सीनियर स्टाफ ऑफिसर दीपक चतुर्वेदी बैंकर द्वारा किया गया। बैठक में डिवीजनल वार्डन भारत भूषण तिवारी डिप्टी डिवीजनल वार्डन राजेश कुमार मित्तल घटना नियंत्रण अधिकारी सचिन अग्रवाल दीपेश कुमार पोस्ट वार्डन एवं आपदा मित्र अशोक यादव अनिल कुमार चतुर्वेदी रोहिताश्व गौड़ गिरीश वार्ष्णेय डॉ महेश चंद्र शर्मा मुकेश तिवारी दीपक शर्मा शैलेश खंडेलवाल नितिन सोनी मुकेश शर्मा रवि पटेल किशोर पाल राकेश चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा