उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर जिले के जफराबाद गौमती नदी पर महिलाओं ने छठ पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जहां महिलाओं ने इस पर्व में विशेष आस्था रखने वाली महिलाओं ने पानी मे खड़े होकर अपनी भक्ति रश में लीन होकर ढलते सूर्य को अर्ग दिया। जो कल सुबह प्रातः उगते सूर्य को अर्घ देंगी। इस व्रत के जरिए महिलाएं पूत्र की लंबी उम्र के किए व पति के दीर्घायु होने की कामना के साथ छठ माई की पूजा करती हैं
।जिसमें ठेकुआ,गन्ना, मुल्ली, केला , नारियल और अनेक प्रकार का प्रसाद चढ़ती हैं। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की भी कड़े इंतजाम किए गए हैं जफराबाद चौकी प्रभारी संजय सिंह ने कहा की अगर नदी के पास कोई अनहोनी होती है तो वह तुरंत नदी में कुद जायेंगे और माता बहनों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीया। जहां महिलाओं के लिए विशेष पूजा पाठ करने के लिए नदी के किनारे ब्रीकेटिंग भी किया गया है। इस अवसर पर जफराबाद चैयरमेन प्रमोद बरनवाल ईओ आशुतोष त्रिपाठी दीपक शुक्ला बबलू आकाश सभी ने जफराबाद कमर्चारिय उपस्थित रहे
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.