उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव जनपद के विकासखंड सुमेरपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोबराहा में आशीष बाबा के द्वारा आयोजित ” प्रशासन आपके द्वार “नामक कार्यक्रम जिसमें मुख्य रुप से बिहार थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी व बीघापुर उपजिलाधिकारी श्री दयाशंकर पाठक की के तत्वाधान में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण लोगों को प्रशासन के कार्यों और उनकी योजनाओं के विषय में जानकारी देना था, कार्यक्रम को बिहार थाना प्रभारी श्री त्रिपाठी व उपजिलाधिकारी बीघापुर श्री पाठक जी को अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया, कार्यक्रम मे बिहार थाना प्रभारी श्री त्रिपाठी नेलोगो की समस्याओ को हल करने के बारे मे विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और उपजिलाधिकारी श्रीपाठक जी ने भी अपने वक्तव्य दिए और लोगों से अपील की कि वह अधिकतर मामलों को आपसी बैठक करके सौहार्द पूर्वक निस्तारण करें प्रभारी निरीक्षक त्रिपाठी जी ने भी लोगों को नवंबर माह जोकि परिवहन विभाग की तरफ से यातायात माह के नाम से मनाया जाता है इसमें लोगों को जागरूक किया त्रिपाठी ने अपील की कि रोड पर चले तो हेलमेट का प्रयोग करें, गाड़ी के पेपर कंप्लीट रखें, अभी हाल ही में सरकार ने जुर्माना बढ़ा दिया है जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि यदि सरकार जुर्माना अधिक होगा तो लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे !छोटी छोटी समस्याओं में विवाद ना करने, रोड के नियमों को पालन करने की सलाह दी तथा उन्होंने सरकार के द्वारा हाल ही मेंपुलिस हेल्प लाइन डायल 100 की जगह पर 112 किए जाने पर भी लोगों को जागरूक किया! इस कार्यक्रम का संचालन बीजेपी किसान मोर्चा के महामंत्री श्री रमेश चंद्र तिवारी के द्वारा किया गया और अंत में आभार आशीष बाबा ने सभी आगंतुकों को व्यक्त व्यक्त किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं को श्री आशीष बाबा के द्वारा सम्मानित अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से निर्भय बाजपेई, सत्यम, आशीष अवस्थी, पिंटू, शिवम, पप्पू सिंह, सुधीर सिंह, गोपू सिंह, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व क्षेत्रीय ग्रामीण लोग उपस्थित रहे !
रिपोर्ट सौरभ त्रिवेदी उन्नाव
You must be logged in to post a comment.