उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसायटी ट्रांसपोर्ट नगर मथुरा ने गणेश जी को 7 दिन तक पूजा करने के बाद आज गणेश जी को सभी लोगों ने मिलकर विदा किया गणपति बाबा मोरिया अगले तू बरस जल्दी आ गणेश जी से प्रार्थना करते हुए कहा गणेश सभी को स्वस्थ और समृद्ध रखें और अगले बरस भी इसी तरह गणेश जी की हम मिलकर सभी आराधना करेंगे नरेंद्र दीक्षित , रिंकी दीक्षित ने गणेश जी को भावपूर्ण विदाई विंटेज कारों देते हुए अगले बरस भी अपने यहां स्थापित करने की मनोकामना मांगी ! इस अवसर पर मुन्नीलाल दीक्षित,विनोद दीक्षित, सलिल सक्सेना, अंकित, रवीन्द्र सिंह,कृष्णवीर चौधरी ,पूर्णिमा चौधरी, विजेंद्र सिंह, निमिष्का दीक्षित, शिवम दीक्षित, केशव शर्मा , गौरव सक्सेना , कृष्णा , कुशाग्र दीक्षित , सरिता अग्रवाल, हेमा चौधरी ,सीमा रश्मि , हरिओम पंडित ,पूर्णिमा चौधरी , सरिता अग्रवाल ,सानिका पाठक,विमलेश वार्ष्णेय ,अनिता , अंजली गुप्ता,श्रद्धा पाठक ,गीता गोस्वामी,शोभा सिंह ,रश्मि अग्रवाल,कविता चौधरी ,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे । चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी के विनोद दीक्षित,नरेंद्र दीक्षित रिंकी दीक्षित मिलकर विंन्टेज कारों से गणेश जी को विसर्जन के लिए ले जाते हुए ।
रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा
You must be logged in to post a comment.