उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर/खुटार। बालाजी सेवा समिति की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 मार्च को बालाजी का विशाल जागरण होने जा रहा है। जागरण से पूर्व शनिवार को मेहंदीपुर बालाजी से लाई गई पवित्र ज्योति शोभायात्रा नगर में निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर पवित्र ज्योति के दर्शन किए। इस दौरान शोभायात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
शोभायात्रा में भगवान शंकर, मां पार्वती, बालाजी, हनुमान जी, राधा कृष्ण आदि तमाम देवी देवताओं की सुंदर-सुंदर झांकियां भी सजाई गई थी। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से तिकुनिया तक निकाली गई। इस दौरान विधायक चेतराम, व्यापारी नेता भाजपा महामंत्री विजय शंकर अवस्थी, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेश गुप्ता एडवोकेट, सभासद आशीष गुप्ता, राहुल गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण शुक्ला, नीरज सिंह आदि तमाम लोग भी सभा में शामिल हुए और पवित्र ज्योति के दर्शन किए। सुरक्षा के लिहाज से थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह भी पुलिस बल के साथ डटे रहे।
रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.