सिद्धार्थनगर : अनियंत्रित कार राप्ती नदी में गिरी दो की मौत

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सिद्धार्थनगर उसका थाना क्षेत्र में शनिवार को एक कार अचानक अनियंत्रित होकर राप्ती गोरी नदी में जा गिरी,हादसे में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई।
कार में सवार थे चार लोग, हादसे की सूचना मिलते ही घटना अस्थल पर पहुंचे लोगो की मदद से तीन लोगो को निकाला गया नदी से बाहर नदी से बाहर निकाली गयी दो महिलाओ की हुई मौत।
एक को निकाला गया जिन्दा एक नाबलिक बच्चे का अभी तक नही चला पता। तलाश जारी। मृतक है सरूआताल थाना कैम्पियरगंज के निवासी। नदी डूबे नाबालिक बच्चे की तलाश जारी। मौके पर पहुंची पुलिस पहुच गई समाचार लिखे जाने तक तलाश की जा रही थी।

रिपोर्ट अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर