उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नई दिल्ली जंतर-मंतर पर आयुष के बैच 21-23 के सभी छात्र-छात्राओं ने नेक्स्ट एग्जाम परीक्षा को 2024 बैच से लागू करने की मांग को लेकर विनम्र सिंह की अध्यक्षता में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य नेशनल एग्जिट टेस्ट को सत्र 2024 से लागू करने की मांग की गई। जिस प्रकार एलोपैथ व आयुष के छात्र-छात्राओं को मेडिकल कॉलेज में दाखिला पाने के लिए एक समान परीक्षा नीट देनी पड़ती है। उस परीक्षा को पास करने के उपरांत ही मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलता है। ठीक उसी प्रकार से सरकार एक और परीक्षा का प्रावधान लेकर आई है जो एलोपैथ व आयुष सभी के छात्र-छात्राओं पर लागू की जा रही है। यह परीक्षा मेडिकल कॉलेज से निकलने अर्थात एक्जिट परीक्षा होगी जिसका नाम नेशनल एग्जिट टेस्ट रखा गया है। इस परीक्षा को पास करने के उपरांत ही सभी छात्र-छात्राओं को मेडिकल प्रैक्टिस करने की अनुमति प्रदान की जाएगी। एलोपैथ व फार्मेसी के छात्र-छात्राओं के लिए यह परीक्षा सत्र 2024 से लागू की जा रही है ।जबकि आयुष के छात्र-छात्राओं के लिए यह परीक्षा सत्र 2021 से लागू की जा रही है। जब सभी छात्र-छात्राओं की प्रवेश परीक्षा का माध्यम एक समान है तो एक्जिट परीक्षा को लागू भी समान बैच से करना चाहिए था अलग-अलग नहीं। जबकि भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने एक बयान दिया था कि एलोपैथ और आयुष समान है फिर सरकार एक्जिट टेस्ट को लागू करने में एलोपैथ और आयुष में सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है? इस सौतेले व्यवहार को लेकर सभी छात्र-छात्राओं ने विनम्र सिंह की अध्यक्षता में जंतर-मंतर पर तीन धरने पहले भी रखे हैं जिसमें पहला धरना पिछले वर्ष अक्टूबर व दूसरा धरना दिसम्बर माह में था और तीसरा धरना इसी वर्ष जनवरी के माह में आयोजित किया गया था। तीन धरनो के बाद जून माह में आयुष मंत्री जी का बयान एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के माध्यम से जारी हुआ था कि नेक्स्ट एग्जाम परीक्षा 2022 बैच तक हटा दी गई है लेकिन सितंबर के माह में 9 तारीख को मंत्रालय द्वारा एक पत्र जारी किया जाता है जिसमें यह दर्शाया जाता है कि एक्जिट परीक्षा 2021 बैच से ही लागू की जाएगी। आयुष मंत्री जी से बात करने पर यह पता चलता है कि उनके द्वारा धोखे से या गलती से ऐसा बयान दे दिया गया। जिसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने फिर से विनम्र सिंह के नेतृत्व में चौथा धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर आवाज उठाई।
खराब मौसम व भीषण बारिश में भी हजारों छात्र-छात्राओं ने धरना स्थल पर रूककर भीगते हुए अपनी आवाज को उठाने का काम किया।धरने में आयुष मंत्रालय होश में आओ,आयुष मंत्रालय हाय-हाय, आयुष मंत्री हाय-हाय व आयुष मंत्री होश में आओ के नारे लगाए गए। छात्र-छात्राओं ने अपने रोश को अपने नारों के माध्यम से जाहिर किया।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.