रायबरेलीब्रेकिंग न्यूज़

श्री फाउंडेशन के तत्वावधान मे विशाल कन्या भोज का आयोजन-

 

 

उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/ रायबरेलीआज श्री फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी के निज निवास श्री निवास पर विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया 151 कन्याओं का विधि विधान से पूजन अर्चन कर कन्याओं को भोजन करा के उपहार देके आशीर्वाद लिया।कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी ने कन्याओं का पूजन किया और कहा आज नवरात्रि के पावन

उपलक्ष्य मे पूजन करना मेरा परम सौभाग्य है माता जगदंबा की कृपा और आशीर्वाद सभी पे बनी रहे कामना करती हु। माता रानी की कृपा से जगत का कल्याण हो और सभी जीवों को सुख, शांति और समृद्धि मिले।माता रानी की पूजा और आराधना करने से हमें आध्यात्मिक शांति और बल मिलता है, और हम अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।इस मौके पे सुधा द्विवेदी, गीतिका द्विवेदी, दिशा द्विवेदी, अनमोल द्विवेदी, आकर्षण द्विवेदी, आदि परिवार जन उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्ट जिला प्रभारी शिव प्रताप सिंह रायबरेली उत्तरप्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल केसाथ हर पल हर कदम पर 

विज्ञापन और खबरों केलिए संपर्क सूत्र 805292 20 26 99 1923 5535 👆🏻 👆🏻 👆🏻 

Leave a Reply