राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में नववर्ष पर होगा भव्य शोभायात्रा का आयोजन भारतीय नववर्ष स्वागत समिति की बैठक अतिथि गृह में गुरुवार को रात्रि को 8:00 बजे नववर्ष स्वागत समिति के संयोजक प्रमोद मित्तल की अध्यक्षता में संपन्न हुई प्रचार प्रमुख हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 मार्च 2020 को भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष में भव्य शोभा यात्रा निकालने का निर्णय सभी संगठनों ने किया जिसमें सबसे पहले नव वर्ष स्वागत समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष जगदीश जी कुशवाह, उपाध्यक्ष अजय जी मित्तल, कोषाध्यक्ष पप्पू जी चक्रधारी, संयोजक प्रमोद मित्तल तथा प्रचार प्रमुख हरि सिंह गोचर को बनाया गया शोभा यात्रा धान मंडी से प्रारंभ होकर अंबेडकर सर्किल ढोलम चौराहे पर समापन होगा शोभा यात्रा की जिम्मेदारी सभी हिंदू संगठनों को दी गई है सभी समाज एवं विद्यालय अपनी अपनी झांकियों को सजा कर लाएंगे तथा धान मंडी से एकत्र होकर नगर मुख्य चौराहे से होते हुए निकाला जावेगा बैठक में घनश्याम जी सालवी, मुकेश जी भट्ट, महेंद्र जी, सतीश जी पारीक, रामनिवास जी नागर, मनोज जी सेन, ब्रह्मानंद जी सुमन, सोहन जी पेंटर, मोहन जी, ओम प्रकाश जी गोयल, प्रमोद जी मित्तल, देशराज जी गोयल, रविंद्र जी गोयल, शरद जी मित्तल, जगदीश जी नागर, तेज प्रकाश जी मालव, घनश्याम जी वर्मा आदि विविध संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे व्यवस्थाओं के लिए आगामी बैठक सोमवार को रखी गई।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.