पति ने की थी तीन तीन हत्याएं ,हुआ खुलासा पत्नी के अवैध संबंध के चलते घटना को दिया अंजाम

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली- ट्रिपल हत्याकांड का खुलासा। आपत्तिजनक स्थिति में पत्नी को अपने दोस्त के साथ देख कर आरोपी पति ने पत्नी ,बच्चे व उसके प्रेमी की जलाकर की थी दस दिन पूर्व हत्या। खुद घटना स्थल का जायजा लड़ने पहुचे थे आईजी एस के भगत। पुलिस व एसओजी टीम ने फरार चल रहे आरोपी पति को किया गिरफ्तार। नसीराबाद थाना क्षेत्र के बभनपुर गाँव की है वारदात वहीं पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता करके पत्रकारों को बताया कि आरोपी की शिबू काफी कर्ज में होने कि वजह से व पत्नी के प्रेम प्रसंग को लेकर पत्नी से कई बार बातचीत भी की लेकिन पत्नी ने उसके बात नहीं मानी जिसके चलते आरोपी ने पहले दुपट्टे से पत्नी को मारा फिर अपने दोस्त नन्हू वह अपनी पुत्री को भी मार दिया उसके बाद तीनों को मृतक समझकर एक तखत पर रखकर ज्वलनशील पदार्थ व कॉस्मेटिक का सामान उसके ऊपर डाल कर उन्हें जलाकर मार दिया वहीं पुलिस टीम व एसओजी की संयुक्त टीमों ने आरोपी शिबू गोवा से गिरफ्तार किया वहीं पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीमों को ₹20000 का इनाम दिया गया

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली