फ़ीड ftp के रायबरेली फोल्डर में तेहरे हत्याकांड का खुलासा

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली एंकर– 2 मार्च को रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के बभनपुर गांव में एक घर मे महिला बच्ची व युवक के अधजले शवो के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने दोस्त से अवैध संबंधों के शक के चलते ही अपनी पत्नी,बच्ची व दोस्त को पहले तो दुप्पटे से गला कसकर मारने की कोशिश की और फिर जब वो बेसुध हो गए तो उन्हें एक साथ रखकर जला दिया और छत के रास्ते घर से बाहर निकल कर बाइक से वंहा से फरार हो गया।मामले में पुलिस ने जांच शुरू की और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी को गोवा में धर दबोचा।आरोपी के पास से बाइक,तीन दर्जन सिम,तीन मोबाइल व लाखो की नगदी बरामद कर ली।खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार के इनाम की घोषणा भी एसपी ने की।

वी/ओ– रायबरेली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परिसर में सिपाहियों के साथ आ रहा ये शख्स शिवकुमार उर्फ शीबू है।शक्ल से शरीफ दिख रहे शीबू ने अवैध संबंधों के शक के चलते अपनी पत्नी मोनी बेटी अवनी व दोस्त ननचु को मौत के घाट उतार दिया और पुलिस को धोखा देने के लिए उनके शवो को एक साथ रख कर जला दिया जिससे ये आत्महत्या का मामला लगे।उसने इस घटना से एक तीर से दो निशाने साधे एक तो घंधे में घाटा होने से लिये गए कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी दूसरा बेवफा दोस्त व बीबी व बच्ची से छुटकारा।लेकिन पुलिस की जांच जैसे ही आगे बढ़ी परत दर परत खुलती गई।सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने आरोपी को 10 मार्च को गोवा से धर दबोचा और उसके पास से बाइक व लाखो की नगदी के साथ ही मोबाइल व तीन दर्जन सिम बरामद कर लिए।एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि आरोपी ने बताया कि 1 मार्च को जब वो घर पहुचा तो उसने अपनी पत्नी को दोस्त के साथ आपत्तिजनक अवस्था मे देख लिया था और उसने पहले पत्नी को फिर दोस्त को और बाद में बेटी को गला दबाकर मारने का प्रयास किया जब वो बेसुध हो गए तो उनके शरीर को एक साथ रख कर जला दिया जिससे सभी इसे आत्महत्या समझे और वंहा से फरार हो गया।एसपी ने मामले की जांच कर खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपये के इनाम देने की भी घोषणा की।

बाईट– स्वप्निल ममगाई (एसपी रायबरेली)

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली