खेल से बढ़ता है आपसी सोहार्द व भाईचारा- उमेश प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली जनपद के संताव विकास खण्ड के हरदौरपुर गांव

में एक दिवसीय बालीवाल खेल का आयोज़न किया गया ।

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उमेश प्रताप सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख संताव ने पहुँच कर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
और खेल सुरु होने से पहले फीता काटकर खेल का सुभारम्भ किया

और विजेता तथा उपविजेता को शील्ड प्रदान कर खिलाड़ियों का सम्मान किया ।

वही इस मौके पर भारी संख्या में लोगो ने बॉलीवाल खेल का लुफ्त उठाया और ग्रामीणों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह का भव्य स्वागत किया।

वही पूर्व ब्लाक प्रमुख जी ने कहा है कि खेल खेलने से शरीर तो स्वास्थ्य रहता ही है ।
परन्तु खेलो के माध्यम से आपसी सौहार्द भी बना रहता है।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली