राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबडौद पँचायत समिति प्रांगण में जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव की अध्यक्षता में पोषण रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।रात्रि चौपाल में उपखण्ड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा छीपाबडौद तहसीलदार पन्नालाल रैगर जिला चिकित्सा अधिकारी सम्पतराज नागर सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा,विकास अधिकारी छीपाबडौद ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ हैमंत नागर प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी विक्रम सिंह हाड़ा एवं तहसील क्षेत्र के समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे मंचासीन अतिथियों में सरपंच छीपाबड़ौद श्रीमती सीमा जैन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों सहित स्थानीय विभागों के कर्मचारियों नें लिया भाग।कार्यक्रम का संचालन समग्र शिक्षा के रतन सोनी ने किया।रात्रि पोषण चौपाल में वक्ताओं ने बताया कि माता के गर्भस्त शिशु के सातवें माह में प्रवेश करते ही मां को अधिक पोषण देना शुरू कर देना चाहिए और बाद में जन्म जन्मे शिशु की पूरी देखभाल करते हुए 2 वर्ष की उम्र तक माता को बालक को स्तन पान कराते रहना चाहिए तथा बढ़ती उम्रक साथ भोजन की मात्रा आवश्यकता अनुसार बढ़ाते रहना चाहिए।स्तन पान के समय साफ-सफाई तथा घर के बाहर ओर भीतर भी स्वच्छता रखना जरूरी है।बालक की उम्र 3 वर्ष होते ही बच्चे को शाला पूर्व शिक्षा के लिए आंगन बाड़ी केंद्र पर प्रवेश दिलाना चाहिये जानकारी दी गईं।रात्रि पोषण चौपाल में पदारने पर विकास अधिकारी महोदय द्वारा आभार जताया ।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.