मनरेगा बचाओ चैपाल के तहत कांग्रेसी पहुंचे चिल्लीमल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिला कांग्रेस समिति द्वारा मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र की विलास और चिल्लीमल ग्राम पंचायत में मनरेगा बचाओ संग्राम चैपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को मनरेगा के प्रावधानों और अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।चैपाल में पार्टी जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने ग्रामीण मजदूरों के बीच पर्चे वितरण करते हुए कहा कि मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों की आजीविका की रीढ़ है, लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में समय पर काम न मिलना, मजदूरी भुगतान में देरी, जॉब कार्ड निरस्त किए जाने और बजट में कटौती जैसी समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। चैपाल के माध्यम से इन मुद्दों को सीधे जनता के बीच रखा जा रहा है और उनसे सुझाव भी लिए जा रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अभियान गांव-गांव में जन चैपाल लगाकर आम जनता के बीच इस बात को पहुंचना है कि किस तरह से भाजपा सरकार गरीब मजदूर के अधिकारों का हनन कर रही है। भाजपा सरकार ने मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाकर उनका अपमान किया है, जिसका कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी। कहा कि “मनरेगा बचाओ चैपाल” केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि गरीब और मेहनतकश लोगों की आवाज को बुलंद करने का माध्यम है। यह अभियान तब तक चलता रहेगा, जब तक इस बिल को वापस नहीं लिया जाएगा। इस मौके पर राजू सैनी, रामजीत यादव, सौरभ दीक्षित, सोनू तिवारी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर पंकज सिंह राणा चित्रकूट

Leave a Reply