बीएमपीएस में बसंत पंचमी धूमधाम से मनी।
उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि /लालगंज,रायबरेली।कस्बे के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विद्या देवि मां सरस्वती के पावन पर्व वसंत पंचमी को धूमधाम से मनाया।

गयाइस अवसर पर बच्चों और अध्यापकों ने विद्या देवी मां बागेश्वरी के चित्र पर माल्यार्पण कर, पूजा अर्चना करते हुए मानव कल्याण हेतु प्रार्थना की।प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह ने मां बागेश्वरी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर सभी के कल्याण की कामना की।अपने संदेश में उन्होंने कहा विद्यार्थी जीवन में विद्या देवी मां सरस्वती का नाम ही विद्यार्थी के भविष्य को संवारने में काफी मदद कर सकता है क्योंकि मां बागेश्वरी बहुत जल्दी ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर अपना आशीर्वाद देने के लिए आतुर हो जाती हैं इसलिए विद्यार्थी जीवन में मां सरस्वती बहुत ही कृपा करने वाली देवी मानी जाती हैं। मां सरस्वती के पूजा अर्चन से मन प्रसन्न और एकाग्रचित हो जाता है जो विद्यार्थी जीवन के भविष्य के मार्गदर्शन में सहायक होता है। प्रबंधक शांतनु सिंह ने बताया बसंत पंचमी के अवसर पर बीएमपीएस की सभी शाखाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है अभिभावक अपनी सुविधा अनुसार अपने पाल्यो का प्रवेश करा सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक,छात्र-छात्राएं और कर्मचारी उपस्थित रहे। यह जानकारी बीएमपीएस के पीआरओ यशबहादुर यादव ने दी।
रिपोर्ट क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल केसाथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों केलिए संपर्क सूत्र 805292 20 26 99 1923 5535 👆🏻 👆🏻 👆🏻