विद्या आराधना का पर्व आज, चार योग बना रहे विशेष : पंडित गौरव शास्त्री

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। विद्या, बुद्धि और कला की देवी मां सरस्वती की आराधना का पावन पर्व बसंत पंचमी शुक्रवार, 23 जनवरी को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। पर्व को लेकर शहर के स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में विशेष तैयारियां शुरू हो गई हैं। कई स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाएगी।इस वर्ष बसंत पंचमी विशेष फलदायी मानी जा रही है। पंडित गौरव शास्त्री के अनुसार इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग,रवि योग,शिव योग और महासिद्धि योग जैसे चार शुभ योग बन रहे हैं। इन योगों में मां सरस्वती की उपासना करने से विद्या, बुद्धि और सफलता की प्राप्ति होती है।

उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को सूर्योदय सुबह 6 बजकर 38 मिनट पर होगा। माघ शुक्ल पंचमी तिथि पूरे दिन रहेगी और रात 12 बजकर 8 मिनट तक प्रभावी रहेगी। सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा, जबकि सुबह 9 बजकर 14 मिनट के बाद महासिद्धि योग का निर्माण होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पंचमी तिथि के पूर्वाह्न काल में होने के कारण इस वर्ष शुक्रवार को ही बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा मनाई जाएगी।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर

Leave a Reply