उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आगरा । वारंटी अभियान के तहत शनिवार को आगरा थाना सदर बाजार पुलिस को अहम सफलता मिली। सीओडी चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व और सक्रिय कार्यशैली में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मधु नगर निवासी वारंटी अभियुक्त सोनू चाहर पुत्र केहर चाहर को गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी था,जिसकी तामील के लिए चौकी प्रभारी आलोक तिवारी लगातार निगरानी बनाए हुए थे। शनिवार को प्राप्त विश्वसनीय सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश देकर अभियुक्त को पकड़ लिया।गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को थाने लाकर आवश्यक पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई पूरी कर आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वारंटी अभियान आगे भी जारी रहेगा।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर