*मेहर समाज विकास समिति छीपाबड़ौद छबड़ा की बैठक सम्पन्न हुई*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद में श्री मेहर समाज विकास समिति छीपाबड़ौद छबड़ा की बैठक श्री मण्ड खौ बालाजी धाम पर आयोजित हुई। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरिओम मेहरा द्वारा की गई।मेहर समाज के छीपाबड़ौद छबड़ा मिडिया प्रभारी घनश्याम मेहरा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि श्री मेहर समाज विकास समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार फलिया वालों ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मेहर समाज के बैठक में उपस्थित सदस्यों को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंपते हुए समाज के प्रति एकजुट रहकर समाज विकास में सहयोग करने ओर सहयोग देने का भी संदेश दिया जिसका सभी समाज बंधुओं ने तालियां बजाकर स्वागत करते हुए समाज की विशेषता को स्वागत योग्य बताया ओर इसी दौरान मेहर समाज विकास समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ साथ समाज बंधुओं ने समाज हित में कार्य करने की शपथ ली।इस दौरान बैठक में कई गणमान्य समाजबंधु मौजूद रहे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*