*शिव सेना राजस्थान के बढ़ते कदम*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नजदीक ग्राम उतावली में आज दिनांक 15 3 2020 को गांव उतावली तहसील छिपाबड़ोद राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र जी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष बजरंग लाल जी सोलंकी के निर्देशानुसार बैठक ली गई बैठक लेकर युवा सेना ग्राम प्रमुख हरिशंकर जी कुशवाह उपग्रह प्रमुख चेतन जी कुशवाह मंडल प्रमुख सुनील जी कुशवाह उपमंडल प्रमुख दिलीप जी वैष्णव दुर्गा वाहिनी ग्राम प्रमुख प्रिया जी कुशवाह एवं उपग्रह प्रमुख पिंकी जी कुशवाह पद नियुक्ति की गयी बैठक में उपस्थित जन जागृति मंच के अध्यक्ष अजय जी मित्तल शिवसेना राजस्थान तहसील युवा सेना प्रमुख क्रिश जायसवाल कोटा संभाग प्रचारक मुकेश जी भट्ट देव जी चौरसिया मनीष जी वैष्णव एवं कई कार्यकर्ता मौजूद रहेइस दौरान अजय जी मित्तल ने ग्राम वासियों को रोजगार एवं कंप्यूटर शिक्षा के बारे में बताया एवं एवं मुकेश जी भट्ट द्वारा क्रोनोवाइयास से बचाओ के उपाय बताएं एवं क्रिश जी जायसवाल द्वारा संगठन एवं बोर्ड विद्यार्थियों को अध्ययन के बारे में बताया गया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद