उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली- जहाँ पूरा देश ही नहीं समूचा विश्व कोरोना वायरस के आतंक से भयभीत है।दुनियाँ का हर देश कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारी कर रहा है।अभी सिर्फ सावधानी ही बचाव है ऐसा सभी बड़े डॉक्टर्स का कहना है।
सभी देश,प्रदेश और जनपद इससे सतर्क हैं।
वहीं रायबरेली जनपद में स्थित देश की चर्चित रेलकोच फैक्टरी में भी कोरोना से ग्रसित एक मरीज की खबर मिली है।
बृजलाल मीणा नामक युवक जो मूल रूप से राजस्थान राज्य का रहने वाला है।रेल कोच फैक्ट्री में अधिकारी के रूप कार्यरत भी है।जिसको कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया है।सर्वप्रथम आरेडिका का चिकित्सकों द्वारा उसका परीक्षण किया गया ततपश्चात जिला अस्पताल रायबरेली के चिकित्सकों द्वारा परीक्षण करके सैम्पल केजीएमयू लखनऊ भेज गया है।मरीज को डॉक्टर्स की देखरेख में रखा गया है।
ये खबर फैलते ही रेलकोच समेत पूरे जनपद में लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है।लोग पहले से अधिक सावधान दिखे।और लोगों का कहना है आखिर रायबरेली में भी कोरोना ने भी दस्तक दे ही दी।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.